Saturday, December 14, 2019

Motivational lines,प्रेरक पंक्तिया

1.किसी दूसरे का गुस्सा घर आकर अपने माँ बाप भाई बहिन ,छोटे बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य पर नही निकालना चाहिए
2.क्योंकि हमारी और हमारे घर की देखभाल माँ बाप भाई बहिन करते है और छोटे बच्चे घर की रौनक बढाते है
3.बाहर के आदमी से माथा फोडी हो तो उस माथा फोडी को घर के अंदर लेकर नही आना चाहिए
4.किसी भी रिश्ते को बनाने से पहले अपने आगे पीछे ,ऊँच नीच और घरवालों का भी सोच लेना चाहिए
5.किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन मे ज्यादा महत्व मत दो क्योंकि उस व्यक्ति के मरने या दूर जाने पर तकलीफ ज्यादा होगी
6.अपने आप को दैनिक कार्यो मे उलझाकर रखो ताकि फालतू बातो पर ध्यान नही जा सके ।
7.परिवार के सारे काम बाँट कर करो ताकि किसी एक पर ज्यादा दबाव ना आने पाये 
8.अपनी निजी बातो को बाहर वालो से कभी भी शेयर मत करो क्योंकि बाहर वाले पहले मीठा बोल कर पुछेगे फिर पीठ पीछे दुनियाभर मे फैलायेगे
9.बाहर के आदमियों को घर के सलाह मशवरो मे इंटरफेयर मत करने दो 
10.घरवाले अगर कोई बात गुस्से मे भी बोले तो उसमे हमारी भलाई छिपी होती है 
11.बाहर वाले कितना भी मीठा बोले लेकिन उनकी बातो मे कदापि गौर ना करे क्योंकि उनकी मीठी बाते मे भी सिर्फ उन्ही का स्वार्थ छिपा होता है 
12.नौकरी करके या अन्य कार्यो से अर्थ अर्जन करे और अपने आपको और अपने परिवार को हर मुसीबत से लडने के लिए मजबूत बनाये 
13.आज पैसो का युग है तो पैसा कमाने मे तत्पर रहना चाहिए हमे हमेशा ,कोई भी कार्य छोटा बडा नही होता है 
14.सफलता पाने के लिए हमेशा घर से बाहर जाना पडता है लोगो को समझना होता है कौन अपना है कौन पराया है 
15.बडे बडे लोगो ने जब घर का मोह त्याग दिया तभी वे कामयाब और महान बने
16.लक्ष्मी को मेहनत और परिश्रम से ही घर लाया जाता है 
17.जो जानवर फिरने जायेगा वही चरके आयेगा , जो जानवर खुटे से बंधा रहेगा , वह भुखे मरेगा
18.ऊपर लिखी बातो का अनुसरण करने के बाद ही भलाई के कार्य मे लगे 
19.अगर किसी से सच्चा प्रेम ना मिले तो ईश्वर से प्रेम करे वो कभी दगा और धोखा नही देगा हमे 
20.जीवन यापन के लिए एक देवता को पकड लो ,लेकिन कभी उससे माँग मत करो 
21.तुम दुनिया के सामने रोओगे तो दुनिया हँसेगी , और अगर तुम हँसोगे तो दुनिया तुमे हँसता देखकर रोऐगी
22.जिस कार्य को करने पर खुद को कष्ट हो कभी नही करना चाहिए
23.जिस कार्य को करने पर परिवार की इज्जत खतरे मे पढे वो नही करना चाहिए
24.कुछ दोस्त ऐसे बनाओ जो स्वार्थी ना हो 
25.हर मुसीबत मे साथ दे उसी से मित्रता रखो ,बाकी सब से दूरी बनाकर रखो , बात बिलकुल भी बंद मत करो क्योंकि कभी भी कोई भी आदमी ईश्वरीय प्रेरणा से हमारी कभी ना कभी सहायता कर सकता है
26.अपने घर पर अपने दोस्तों को कम.से कम लेकर आओ , क्योंकि बहिन बेटी है घर मे , और कलयुग मे कब दोस्त की नजर बिगड जाये पता नही चलता हमे भी 
27.धोखा हमेशा हमे पास रहने वाला ही देता है जो हमारे बारे मे सब कुछ जानता है , सदैव पास रहने वाले से सतर्क रहो
28.बाहर जाते समय या नौकरी पर अपने परिवार की चर्चा मत करो 
29.परिवार मे लाख अनबन हो लेकिन उसे जग जाहिर मत होने दो , 
30.परिवार के किसी भी आदमी पर अगर कोई बाहर का आदमी अँगुली उठाये तो तुरन्त जबाब दे चाहे आपस मे भाई भाई मे लाख अनबन हो 
31.पहले बाहर वाली लडाई खत्म करो फिर घर मे चल रहे आपसी अनबन को खत्म करो 

2 comments:

  1. बहुत उपयोगी और सटीक सृजन। फोलोवर्स का गेजेट्स लगा लीजिए।

    ReplyDelete
    Replies
    1. जी नमन आपको और अभी तो शुरुआत की है धीरे धीरे आपके सहयोग से सब सिख जाऊगा

      Delete