Saturday, December 14, 2019

Motivational lines,प्रेरक पंक्तिया

1.किसी दूसरे का गुस्सा घर आकर अपने माँ बाप भाई बहिन ,छोटे बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य पर नही निकालना चाहिए
2.क्योंकि हमारी और हमारे घर की देखभाल माँ बाप भाई बहिन करते है और छोटे बच्चे घर की रौनक बढाते है
3.बाहर के आदमी से माथा फोडी हो तो उस माथा फोडी को घर के अंदर लेकर नही आना चाहिए
4.किसी भी रिश्ते को बनाने से पहले अपने आगे पीछे ,ऊँच नीच और घरवालों का भी सोच लेना चाहिए
5.किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन मे ज्यादा महत्व मत दो क्योंकि उस व्यक्ति के मरने या दूर जाने पर तकलीफ ज्यादा होगी
6.अपने आप को दैनिक कार्यो मे उलझाकर रखो ताकि फालतू बातो पर ध्यान नही जा सके ।
7.परिवार के सारे काम बाँट कर करो ताकि किसी एक पर ज्यादा दबाव ना आने पाये 
8.अपनी निजी बातो को बाहर वालो से कभी भी शेयर मत करो क्योंकि बाहर वाले पहले मीठा बोल कर पुछेगे फिर पीठ पीछे दुनियाभर मे फैलायेगे
9.बाहर के आदमियों को घर के सलाह मशवरो मे इंटरफेयर मत करने दो 
10.घरवाले अगर कोई बात गुस्से मे भी बोले तो उसमे हमारी भलाई छिपी होती है 
11.बाहर वाले कितना भी मीठा बोले लेकिन उनकी बातो मे कदापि गौर ना करे क्योंकि उनकी मीठी बाते मे भी सिर्फ उन्ही का स्वार्थ छिपा होता है 
12.नौकरी करके या अन्य कार्यो से अर्थ अर्जन करे और अपने आपको और अपने परिवार को हर मुसीबत से लडने के लिए मजबूत बनाये 
13.आज पैसो का युग है तो पैसा कमाने मे तत्पर रहना चाहिए हमे हमेशा ,कोई भी कार्य छोटा बडा नही होता है 
14.सफलता पाने के लिए हमेशा घर से बाहर जाना पडता है लोगो को समझना होता है कौन अपना है कौन पराया है 
15.बडे बडे लोगो ने जब घर का मोह त्याग दिया तभी वे कामयाब और महान बने
16.लक्ष्मी को मेहनत और परिश्रम से ही घर लाया जाता है 
17.जो जानवर फिरने जायेगा वही चरके आयेगा , जो जानवर खुटे से बंधा रहेगा , वह भुखे मरेगा
18.ऊपर लिखी बातो का अनुसरण करने के बाद ही भलाई के कार्य मे लगे 
19.अगर किसी से सच्चा प्रेम ना मिले तो ईश्वर से प्रेम करे वो कभी दगा और धोखा नही देगा हमे 
20.जीवन यापन के लिए एक देवता को पकड लो ,लेकिन कभी उससे माँग मत करो 
21.तुम दुनिया के सामने रोओगे तो दुनिया हँसेगी , और अगर तुम हँसोगे तो दुनिया तुमे हँसता देखकर रोऐगी
22.जिस कार्य को करने पर खुद को कष्ट हो कभी नही करना चाहिए
23.जिस कार्य को करने पर परिवार की इज्जत खतरे मे पढे वो नही करना चाहिए
24.कुछ दोस्त ऐसे बनाओ जो स्वार्थी ना हो 
25.हर मुसीबत मे साथ दे उसी से मित्रता रखो ,बाकी सब से दूरी बनाकर रखो , बात बिलकुल भी बंद मत करो क्योंकि कभी भी कोई भी आदमी ईश्वरीय प्रेरणा से हमारी कभी ना कभी सहायता कर सकता है
26.अपने घर पर अपने दोस्तों को कम.से कम लेकर आओ , क्योंकि बहिन बेटी है घर मे , और कलयुग मे कब दोस्त की नजर बिगड जाये पता नही चलता हमे भी 
27.धोखा हमेशा हमे पास रहने वाला ही देता है जो हमारे बारे मे सब कुछ जानता है , सदैव पास रहने वाले से सतर्क रहो
28.बाहर जाते समय या नौकरी पर अपने परिवार की चर्चा मत करो 
29.परिवार मे लाख अनबन हो लेकिन उसे जग जाहिर मत होने दो , 
30.परिवार के किसी भी आदमी पर अगर कोई बाहर का आदमी अँगुली उठाये तो तुरन्त जबाब दे चाहे आपस मे भाई भाई मे लाख अनबन हो 
31.पहले बाहर वाली लडाई खत्म करो फिर घर मे चल रहे आपसी अनबन को खत्म करो 

Friday, December 13, 2019

मुक्ति - एक लघु कथा । Mukti - ek laghu katha

"किसने आवाज दी "कौन है बाहर , बुडी दादी ने जोर से कहा , बुडी दादी जो मेरे घर के पास रहती है उम्र करीब अस्सी साल , और मेरी उम्र मात्र तेरह साल , बुडी दादी की धीरे धीरे याददाश्त आने जाने लगी थी अक्सर वह आधी रात को बहकने लगी थी मैने घर आकर अपनी माँ को बुडी दादी के बारे मे पुछा , माँ ने कहा भरा पुरा परिवार था बुडी दादी का , लेकिन पता नही किसकी नजर लग गयी इस घर को , बुडी दादी के इकलोती बेटी थी बडे ही चाव से शादी की थी उसकी , नाम था अनीता , लेकिन अनीता को ससुराल ऐसा मिला कि सभी उसे दहेज के लिए प्रताडित करते थे और अनीता के पिता तो बहुत पहले मर चुके थे इधर उधर से जोड जुगाड से अनीता की शादी बुडी दादी ने की थी और अंत मे अनीता को भी ससुराल वालो ने दहेज के लालच मे जलाकर मार दिया , बुडी दादी ने बहुत कुछ दुख देखा है अपने जीवन मे , इतना कहकर माँ चुप हो गयी ,लेकिन मैने माँ से कहा कि माँ मे कल बुडी दादी से जरूर मिलने जाऊँगा इतना कहकर मै खाना खाकर खो गया , सुबह मेरी आँखें रोने की आवाज के साथ खुली घर से बाहर आकर देखा तो बुडी दादी के खंडहर हुए घर के बाहर भीड इकट्ठा थी मैने माँ से पुछा कि माँ ये भीड क्यो लगी है बुडी दादी के घर के बाहर , तो माँ ने मुझे बताया कि आज बुडी दादी को सारे दुखो से मुक्ति मिल गयी है बुडी दादी मर चुकी थी और मेरे मन मे बहुत से सवाल थे कि हमे गरीबी , दहेज , बलात्कार , अशिक्षा , जातिवाद , धर्म की लडाई से कब मुक्ति मिलेगी ?

समाप्त
मनु

हताश आदमी लघु कथा

एक आदमी था पुण्य आत्मा जैसा , सस्कारो का खजाना सा , लेकिन फिर भी उसका हर जगह पर तिरस्कार होता था परिवार वाले ही उसके साथ छल कपट धोखा करते थे , अंतरमन तो उस आदमी का परिवार वालो ने छलनी कर रखा था , तो वह आदमी ज्योतिष , पंडितों , नक्षत्रो , ग्रहो , रत्नो मे अपने जीवन मे सुधार करने की सोचता था , फिर उसे एक दिन प्यार हुआ लडकी भी उसे बहुत चाहती थी लेकिन परिवार वालो ने उसके प्यार की कदर नही की , लडकी की शादी ओर कही हो गयी , आदमी का अंतरमन कमजोर तो था ही अब उसका आत्मविश्वास भी टुट गया , जैसे दुनिया लुट गयी हो उसकी , धीरे धीरे समय बीता , उस आदमी के जीवन मे एक लडकी पत्नी बनकर आयी वह आदमी बहुत खुश हुआ नया साथी पाकर , लेकिन इस बार फिर से ग्रहो की चाल बिगड गयी , ज्योतिष , नक्षत्र , रत्न कुछ काम नही आये और उसकी पत्नी ने भी उसके साथ छल किया और उस आदमी के मन को फिर से घायल किया , टुटा मकान सा तो उसका मन पहले से ही था अब एक एक ईट की तरह बिखर गया , बिखरा मकान या वो आदमी मुझे नही पता , उस आदमी ने फिर से अपने आप को मजबूत किया , एक कभी ना थमने वाला युद्ध करने के लिए , निकल पडा वो आदमी एक मोन महाभारत लडने के लिए , अपने ही आदमियों से , लेकिन वो आदमी अब धीरे धीरे थकता जा रहा था क्या वो आदमी थक कर हारेगा ,या मरते दम तक अंतिम साँस तक हर बार लडने के लिए खडा होगा मै अब ये बात उस आदमी पर छोडता हुँ क्या वह आदमी फिर से युद्ध करेगा या हाथ पर हाथ धरे बैठा रहेगा निर्णय उस आदमी को करना है अब , मेरी नजर मे वह आदमी एक महान योद्धा है और आगे भी हमेशा रहेगा ।

भडास कहानी

वास्तविकता को बयान करती और आमजन की ख्वाहिश बयान करती , कहने को लोकतंत्र लेकिन राजतंत्र की कहानी , आम आदमी भी नेताओ की तरह पलटे नही तो क्या करे , नेता भी तो सपने दिखा कर सत्ता मिलते ही पलट जाते है और मिलने जाने पर कहते है , आप कौन हो , कहाँ से आये , क्या काम है , नेताजी अभी थोडा बिजी है, बहुत काम है , एक तुम्हारा ही काम थोडे है , और भी लोग है , राज्य को चलाना भी है , समस्याओं को देखना भी है , और फार्म हाउस पर नेताजी रंगरेलिया ....., और नेताजी की टीम छोटे बडे हर उधोग पति से पैसा लेकर उनके प्लान पास कर रही है , और भी बहुत कुछ है लेकिन शब्द कम पड जाते है क्योंकि लिखने से सुधार नही होता , अगर सुधार होता तो आज रामायण गीता कुरान बाईबल की जरूरत नही होती इस सभ्य समाज को , लिखने वाले को पता था कि जब मेरे कालखंड मे इतनी अराजकता मारकाट युद्ध है तो भविष्य मे कितनी होगी , तो लेखक ने सोचा और लिखा कि भविष्य मे लोग पिछली गलतियों से सिखे लेकिन सिखता कौन है आज , गलतिया दोहरायी जाती है और फिर किसी लेखक की कलम कागज पर चल जाती है , फिर से स्याही बिखर सी जाती है और बदलाव को तरस जाती है सपनो का संसार है ये दुनिया आज भी सभी चाहते है कि ये दुनिया स्वर्ग बन जाये लेकिन बनायेगा कौन स्वयं नही सामने वाला , तलाश करते है एक अच्छे इंसान की लेकिन खुद कभी नही बनते , हम हर वो फिल्में देखते है जिसमे बुराई पर अच्छाई की जीत दिखाई जाती है और वो फिल्में सुपर हिट भी हो जाती है लेकिन देश को कैसे सुपर बनाये इतिहास खून की स्याही से हजारो बार लिखा गया है लिखने वाले के आँखो मे आँसू थे सोचा ये मंजर देख कर भविष्य मे सुधार किया जायेगा मेरा लिखा पढकर इंसान जानवर से भगवान बन जायेगा लेकिन गोली तलवार कैसे चलाये छल कपट धोखा कैसे करे इंसान ने यह सब तो सिख लिया और सुधार करना भुल गया मनुष्य ऐसी चीजे बनाता ही क्यो है जो किसी को जान दे नही सकती जबकि सामने वाले की जान लेकर ही लोटेगी , ये बंदूक ये गोली तलवार हथियार अगर बनाना बंद हो जाये अखबारों मे हर पृष्ठों पर सुविचार छपने लगे चलचित्र मे सब कुछ अच्छा दिखाये पढाई मे नैतिकता का पाठ हो और देश का नेता बच्चा युवा औरत सभी एक साथ ऐसे पथ पर आगे बढे तो हो सकता है सपनो का संसार भी साकार बन सकता है ये संसार भी स्वर्ग .......

Thursday, December 12, 2019

डोर - लघु कथा । Dor - laghu katha

इंसान की डोर बंधी है अनजान हाथो मे जिसे हम सब ईश्वर अल्लाह कहते है वही हम सब को अपने इशारे से नचाता है कभी हँसाता है कभी रूलाता है प्यार भरे रिश्तों के बंधन मे बाँधकर सपनो की ऊँची उडान भरना सिखाता है उस अनजान डोर से बंधकर जीवन हँसी खुशी पवित्र सुमधुर गंगाजल सा बनकर सरिता की तरह बहता जाता है वही अनजान हाथ हमारे जीवन मे सरगम की मधुर धून बजाता है जिस डोर से वह अनजान हाथ हम सब को बाँधकर रखता है वह सात रंगो का धागा होता है जो हमारे जीवन को इन्द्रधनुष की तरह सतरंगी बनाता है हम सब उसके रंग मंच की कठपुतलीया है जिसकी डोर उसके हाथ मे होती है जिसे हम सब ईश्वर भगवान खुदा अल्लाह ईसामसीह पालनहार तारनहार मोक्षदाता मुक्ति दाता विधाता और ना जाने कितने ही नामो से पुकारते है और वही जानता है कि कब कहाँ कौन पहले उसके पास जायेगा ये तो डोर से बांधकर हमे नचाने वाला ही जानता है हम सब को उस ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करना चाहिए कि उसने हमे यह मानव जन्म दिया है और हमे भी ईमानदारी,दया,प्रेम,अहिंसा,मानवता,शांति,परमार्थ,भक्ति, दुआ और भलाई के मार्ग पर चलकर अपना अमुल्य जीवन सफल बनाना चाहिए ।

आत्मविश्वास - लघु कथा । Self confidence story

स्टेज से आवाज आयी इस साल का पुरस्कार दिया जाता है लेखिका विमला देवी जी को , विमला जी स्टेज पर आई पुरस्कार ग्रहण किया और दो शब्द कहे , इस पुरस्कार पर मेरा नही मेरी बेटी और मेरे पति का हक है अगर ये नही होते तो मै ये कभी नही कर कर सकती थी लेकिन मेरी बेटी के प्रयासो से मै ये कर पाई और मेरे पति ने भी इसमे मेरा खुब सहयोग किया ,मुझे याद है वो दिन जब मेरा एक्सीडेट हुआ और मेरा एक हाथ कट गया था जिस हाथ से मै कभी कलम पकडा करती थी कागज पर लिखा करती थी मै हताश निराश थी मुझे कुछ भी नही सुझ रहा था लेकिन मेरे पति और बेटी हमेशा मेरे साथ थी मुझमे काँनफिडेंस जगाया और मेरे दुसरे हाथ मे कलम थमा दी बहुत प्रयास किया लेकिन दुसरे हाथ से कलम चलाने मे बडी मुश्किल आयी मै हार मान चुकी थी लेकिन मेरे पति और बेटी ने अभी हार नही मानी थी अंत मे असफल प्रयासो के बाद आखिर मे मै सफल हुई और दुसरे हाथ से आज मे अच्छी तरह कलम कागज पर चला सकती हुँ विमला देवी समारोह से घर अपने कमरे मे गयी जहाँ टेबिल पर रखी कलम और कागज दोनो मंद मंद मुस्कुरा रहे थे कलम और कागज दोनो को पता था कि लेखिका विमला जी आज फिर कुछ नया लिखेगी ,और हम दोनो को भी तैयार हो जाना चाहिए , कलम और कागज तैयार थे , विमला जी ने कलम पकडी और कागज पर पहली लाईन लिखी , हारिये ना हिम्मत , किसी के पास जन्म से एक आँख एक पाँव एक हाथ नही है तो कोई इन अंगों को बाद मे खो देता है लेकिन आत्मविश्वास और हिम्मत रखनी चाहिए और अपने से बडो को नही छोटो को देखकर सिखना चाहिए बहुत से लोग बचपन से ही अंधे लुले लंगडे होते है जिन्हे हम अपाहिज कहते है लेकिन अपाहिज तन से नही इंसान मन से होता है अगर मन से ठान ले तो इंसान बहुत कुछ कर सकता है दृढ निश्चय करके हमेशा आगे बढते रहना चाहिए यही इस जीवन का उद्देश्य है ।